पांडिचेरी केंद्रीय विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को कोर्स पूरा करने का एक और मौका मिला |

पांडिचेरी केंद्रीय विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को कोर्स पूरा करने का एक और मौका मिला

पांडिचेरी केंद्रीय विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को कोर्स पूरा करने का एक और मौका मिला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : January 15, 2022/8:37 pm IST

पुडुचेरी, 15 जनवरी (भाषा) पांडिचेरी केंद्रीय विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय (डीडीई) ने शनिवार को ऐलान किया कि उसके विद्यार्थियों को डिग्री प्रोग्राम पूरा करने के लिए एक और मौका दिया जा रहा है। विश्वविद्यालय के इस फैसले से उन विद्यार्थियों को राहत मिलेगी जो कोर्स पूरा करने की अधिकतम अवधि की सीमा को पार कर चुके है।

विश्वविद्यालय के सहायक रजिस्ट्रार के महेश की ओर से यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि एमबीए (वर्ष 2005-06 से 2015-16 तक), एम कॉम, एमए (अंग्रेजी, समाजशास्त्र और हिंदी) समेत अन्य कोर्स (वर्ष 2014-15 से 2015-16) के विद्यार्थियों को जनवरी 2022 सत्र में कोर्स पूरा करने के लिए एक और मौका दिया गया है। विज्ञप्ति के मुताबिक देशभर में विद्यार्थियों की मांग को देखते हुए ऐसा किया गया। इसमें कहा गया है कि एमबीए विद्यार्थी को वेबसाइट पर दिए गए नये पाठ्यक्रम के अनुरूप समतुल्य पेपर लिखना चाहिए। विज्ञप्ति में कहा गया है कि डीडीई में विद्यार्थियों को दोबारा पंजीकरण कराना होगा। फीस के साथ आवेदन प्राप्त करने की तिथि 21 जनवरी निर्धारित की गई है।

भाषा संतोष दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers