सुदर्शन पटनायक ने 5400 गुलाबों से बनाई सांता क्लॉज की रेत की कलाकृति |

सुदर्शन पटनायक ने 5400 गुलाबों से बनाई सांता क्लॉज की रेत की कलाकृति

सुदर्शन पटनायक ने 5400 गुलाबों से बनाई सांता क्लॉज की रेत की कलाकृति

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : December 24, 2021/9:25 pm IST

पुरी, 24 दिसंबर (भाषा) क्रिसमस की पूर्व संध्या पर अंतरराष्ट्रीय रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने पुरी तट पर 5400 गुलाबों का इस्तेमाल कर रेत से सांता क्लॉज की एक विशाल कलाकृति बनायी है ।

सुदर्शन ने रेत से सांता क्लॉज की आकृति उकेरी है और उस पर लाल गुलाब और अन्य फूल लगाये हैं। इसपर उन्होंने संदेश लिखा है, ‘‘मेरी क्रिसमस, कोविड दिशा निर्देशों का पालन करते हुये क्रिसमस का आनंद लें ।

उन्होंने सांता क्लॉज की, जो कलाकृति रेत से बनायी है, वह 50 फुट लंबी तथा 28 फुट चौड़ी है। इसके अलावा उस पर 5400 लाल गुलाब तथा कुछ सफेद फूल लगाये गये हैं । इस कलाकृति के निर्माण में आठ घंटे का समय लगा और इसके लिये इंतजाम करने में दो दिन लगे ।

पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित सुदर्शन पटनायक ने कहा, ‘‘हम सबको पता है कि पूरी दुनिया में कोविड-19 की तीसरी लहर की शुरूआत हो चुकी है। इसलिये हमने यह कलाकृति बनायी है, जो कोविड दिशा-निर्देशों का पालन करने का संदेश दे रहा है।’’

भाषा रंजन दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)