हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल: सुधीर बने गृह सचिव, सुमिता मिश्रा को राजस्व विभाग

हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल: सुधीर बने गृह सचिव, सुमिता मिश्रा को राजस्व विभाग

हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल: सुधीर बने गृह सचिव, सुमिता मिश्रा को राजस्व विभाग
Modified Date: January 27, 2026 / 05:31 pm IST
Published Date: January 27, 2026 5:31 pm IST

चंडीगढ़, 27 जनवरी (भाषा) हरियाणा सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी सुधीर राजपाल को न्याय विभाग में गृह, जेल, आपराधिक जांच और प्रशासन के अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में मंगलवार को नियुक्त किया।

मंगलवार को जारी तबादलों के आदेश के अनुसार, सुमिता मिश्रा को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन एवं समेकन विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव व वित्तीय आयुक्त नियुक्त किया गया है।

मंगलवार के आदेश से पहले राजपाल की तरह 1990 बैच की अधिकारी मिश्रा गृह, जेल, आपराधिक जांच और न्याय प्रशासन विभागों का कार्यभार संभाल रही थीं।

हरियाणा सरकार ने मंगलवार को छह अधिकारियों सहित पांच वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया। इस संबंध में मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने आदेश जारी किया।

इस बीच, राजपाल पर्यावरण, वन और वन्यजीव विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का प्रभार भी संभालेंगे।

सुमिता मिश्रा को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान तथा आयुष विभागों की अतिरिक्त मुख्य सचिव का प्रभार सौंपा जाएगा जो पहले राजपाल के पास थे।

अरुण कुमार गुप्ता मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के रूप में अपना कार्यभार संभाले रहेंगे, साथ ही उन्हें वित्त और योजना विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव का प्रभार भी सौंपा गया है।

साकेत कुमार को उनके वर्तमान कर्तव्यों के अतिरिक्त शहरी स्थानीय निकाय विभाग में आयुक्त और सचिव तथा कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड में सदस्य सचिव के पद पर तैनात किया गया है।

राम कुमार सिंह को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग का विशेष सचिव और पंचकुला महानगर विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

भाषा

नोमान नरेश

नरेश


लेखक के बारे में