सुप्रीम कोर्ट ने सिर्फ 0.309 एकड़ विवादित जमीन के लिए ही दिया है फैसला….देखिए

सुप्रीम कोर्ट ने सिर्फ 0.309 एकड़ विवादित जमीन के लिए ही दिया है फैसला....देखिए

  •  
  • Publish Date - November 10, 2019 / 11:02 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

नई दिल्ली। शनिवार को सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या में विवादित जमीन रामलला विराजमान को देने का फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश की कॉपी में गौर करने वाली बात यह रही कि ये फैसला 2.77 एकड़ जमीन पर नहीं, बल्कि 0.309 एकड़ या 1500 वर्ग गज जमीन के स्वामित्व को लेकर दिया गया है। इस 0.309 एकड़ जमीन में ही बाहरी चबूतरा, आंतरिक चबूतरा और सीता रसोई शामिल हैं।

यह भी पढ़ें —2 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, दुकान से उठाकर ले गया था दरिंदा

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मुताबिक राम चबूतरा बाबरी मस्जिद विध्वंस के दौरान ही नष्ट हो गया था। सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए गए फैसले के पहले पैराग्राफ में ही पांचों न्यायाधीशों की पीठ ने साफ कर दिया कि यह निर्णय विवादित जमीन के बहुत ही छोटे टुकड़े को लेकर दिया जा रहा है। 1045 पेज के अपने फैसले की शुरुआत में ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि यह विवाद अयोध्या शहर के 1500 वर्ग गज की भूमि के टुकड़े के स्वामित्व का दावा करने वाले दो धार्मिक समुदायों के आसपास केंद्रित है।

यह भी पढ़ें — अयोध्या फैसले के बाद पुलिस रख रही तीसरी निगाहों से नज़र, चप्पे चप्पे पर हैं तैनात

दरअसल, 1991 में कल्याण सिंह सरकार द्वारा अयोध्या में तीर्थयात्रियों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए इस जमीन का अधिग्रहण किया गया था। इस अधिग्रहण के खिलाफ इलाहाबाद उच्च न्यायालय के समक्ष एक याचिका दायर की गई थीं अयोध्या मामले से जुड़े वकीलों का कहना है कि 2010 में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले के बाद मीडिया रिपोर्ट में इस विवादित भूमि को 2.77 एकड़ बताया जाने लगा।

यह भी पढ़ें — बीजेपी नेता पर मामला दर्ज, अयोध्या फैसले के बाद निकाली प्रभात फेरी,धारा 144 का किया उल्लंघन

शनिवार को भारत के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने श्री रामलला विराजमान को इस विवादित 0.309 एकड़ जमीन देने का फैसला सुनाया है। इस मामले में हिंदू पक्षकारों की ओर से शामिल वकीलों में से एक विष्णु जैने ने बताया कि इलाहाबाद हाईकोर्ट की सुनवाई के दौरान कभी भी स्पष्ट नहीं हो सका था कि ये विवादित भूमि 2.77 एकड़ न होकर 0.3 एकड़ है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से स्पष्ट हो गया है।

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/0bSp3L6i1-Q” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>