उस रात अन्य जवान नहीं होते तो ‘निर्भया’ जैसा कांड हो जाता, मंत्री के बेटे से बहस के बाद महिला कॉन्सटेबल ने वीडियो जारी कर कही ये बात

उस रात अन्य जवान नहीं होते तो 'निर्भया' जैसा कांड हो जाता, मंत्री के बेटे से बहस के बाद महिला कॉन्सटेबल ने वीडियो जारी कर कही ये बात

  •  
  • Publish Date - July 14, 2020 / 05:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

सूरत: गुजरात में स्वास्थ्य राज्यमंत्री बेटे किशोर कानाणी के प्रकाश कानाणी बेटे से हुई बहस के बाद कॉन्स्टेबल सुनीता यादव ने अपने फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट कर बड़ी बात कही है। सुनीता का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हे रहा है। इस वीडियो में महिला कॉन्सटेबल ने कहा है कि अगर उस रोज अगर मेरे साथ अन्य जवान नहीं होते तो ‘निर्भया’ जैसा कांड हो जाता। मेरा ट्रांसफर करके मुझे इस्तीफे के लिए विवश किया गया। अभी मैंने मौखिक रूप से कहा है, लेकिन जल्द ही मैं लिखित में इस्तीफा दूंगी।

Read More: उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला पंच-सरपंच को मिलेगी स्कूटी,पंचायतों में महिलाओं के 50 प्रतिशत आरक्षण पर इस राज्य में हो रहा विचार

फेसबुक लाइव में सुनीता ने कहा, मुझ पर दबाव डाला जा रहा है। मैं बंदूक की नोंक पर हूं। यहां स्वास्थ्य राज्यमंत्री द्वारा मीडिया को खरीद लिया गया है, जो कि सच्चाई छुपाने की कोशिश कर रहा है। सच्चाई को छिपाया नहीं जा सकता। अनुशासन तोड़ने जैसी बात नहीं हुई, बल्कि मुझे गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है। अगर मैं राजनीति करना चाहती तो पहले ही कर सकती थी। क्योंकि वहां भी मेरी बहुत पहचान है, लेकिन मुझे आईपीएस बनना है।

Read More: कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर प्रशासन सख्त, मास्क न लगाने पर 5 दुकानें सील, 27 लोगों पर ठोका जुर्माना

सुनीता आगे बोली- “अगर मैं जिंदा रही, तो मैं एक आईपीएस ऑफिसर बनकर लोगों को दिखाई दूंगी। मैं सभी खुलासे करूंगी। मीडिया के कई लोगों ने मुझे परेशान किया है। अगर उस दिन मेरे FOP दोस्त ने मेरी मदद नहीं की होती तो दिल्ली के निर्भया कांड जैसी घटना मेरे साथ भी घटित हो जाती। मैं निर्भया-2 बन सकती थी। मैं कल पुलिस आयुक्त कार्यालय जाऊंगी और इस्तीफा देकर एफबी लाइव करने वापस आऊंगी।

Read More: अंबिकापुर में मिले 13 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, मरीजों में 2 निगम कर्मी और हेल्थ आफिसर भी शामिल