नए केंद्रीय वार्ताकार के साथ बातचीत ‘‘अपेक्षा के अनुरूप नहीं रही’’: एनएससीएन-आईएम |

नए केंद्रीय वार्ताकार के साथ बातचीत ‘‘अपेक्षा के अनुरूप नहीं रही’’: एनएससीएन-आईएम

नए केंद्रीय वार्ताकार के साथ बातचीत ‘‘अपेक्षा के अनुरूप नहीं रही’’: एनएससीएन-आईएम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : October 24, 2021/11:44 am IST

NSCN-IM Talks with new central negotiator : कोहिमा, 23 अक्टूबर (भाषा) एनएससीएन (आईएम) ने शनिवार को कहा कि नए केंद्रीय वार्ताकार के साथ बातचीत ‘‘अपेक्षा के अनुरूप नहीं रही’’ और वह अलग ध्वज तथा येहजाबो (संविधान या संविधान में एक अध्याय) की नगा मांग का समाधान नहीं निकाल पाये।

नगा विद्रोही समूह का कड़ा बयान नए वार्ताकार एके मिश्रा की नियुक्ति के एक महीने के भीतर आया है, जो एक पूर्व आईपीएस अधिकारी हैं तथा इंटेलिजेंस ब्यूरो में पूर्वोत्तर मामलों में विशेषज्ञता रखते हैं। उन्हें नगालैंड के पूर्व राज्यपाल आर एन रवि की जगह वार्ताकार नियुक्त किया गया है।

शांति समझौता करने वाले मुख्य विद्रोही समूह एनएससीएन (आईएम) ने सरकार पर ”उन मुद्दों पर राजनीतिक पलायन” में शामिल होने का आरोप लगाया, जो नगा समाधान के रास्ते को रोक रहे हैं।

भारत सरकार अब तक एक अलग संविधान या भारतीय संविधान में नगालैंड पर एक अध्याय और एक अलग ध्वज की नगा गुटों की मांगों को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है।

भाषा जोहेब राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers