तमिलनाडु: मदुरन्थकम में तीन वाहन आपस में टकराए, चार लोगों की मौत और 20 घायल

तमिलनाडु: मदुरन्थकम में तीन वाहन आपस में टकराए, चार लोगों की मौत और 20 घायल

  •  
  • Publish Date - May 16, 2024 / 09:33 AM IST,
    Updated On - May 16, 2024 / 09:33 AM IST

चेन्नई, 16 मई (भाषा) तमिलनाडु में चेन्नई के उपनगर मदुरन्थकम में दो बसों और एक लॉरी की आपस में हुई टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई और लगभग 20 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि एक बस चेन्नई की ओर आ रही थी जिसके चालक का इससे नियंत्रण खो गया और वह एक लॉरी से टकरा गई। यह हादसा मदुरन्थकम में राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुक्कथुराई में हुआ।

उसने बताया कि इसी दौरान पीछे से आ रही राज्य सरकार की एक बस भी उनसे टकरा गई।

पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि लगभग 20 यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को चेंगलपट्टू सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भाषा प्रीति वैभव

वैभव