तमिलनाडु भाजपा ने मोदी के दौरे के दौरान ‘सुरक्षा चूक’ का दावा किया |

तमिलनाडु भाजपा ने मोदी के दौरे के दौरान ‘सुरक्षा चूक’ का दावा किया

तमिलनाडु भाजपा ने मोदी के दौरे के दौरान ‘सुरक्षा चूक’ का दावा किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:46 PM IST, Published Date : November 29, 2022/3:49 pm IST

चेन्नई, 29 नवंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जुलाई में तमिलनाडु दौरे के दौरान पुलिस द्वारा सुरक्षा में गंभीर चूक बरतने का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के प्रमुख के. अन्नामलई ने मंगलवार को राज्यपाल आर एन रवि से मुलाकात की और उनसे सरकार को जांच का आदेश देने का निर्देश दिए जाने का अनुरोध किया।

अन्नामलई ने ट्वीट किया कि उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ रवि से मुलाकात की और उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 28 और 29 जुलाई को चेन्नई के दौरे के दौरान द्रमुक सरकार द्वारा ‘‘गंभीर सुरक्षा चूक’’ पर एक ज्ञापन सौंपा।

रवि को सौंपे गए ज्ञापन के हवाले से पार्टी ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘यह सामने आया है कि सुरक्षा में इस्तेमाल किए जाने वाले ज्यादतार हाथ से पकड़ने वाले डिटेक्टर, मेटल डिटेक्टर दरवाजे और बम डिटेक्टर सही नहीं थे और उनकी मरम्मत की जानी थी या उन्हें बदला जाना था।

पार्टी ने राज्यपाल से ‘‘इस मामले में निष्पक्ष जांच करने तथा दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई किए जाने के लिए राज्य सरकार को निर्देश देने का अनुरोध किया है।’’

पार्टी ने मौजूदा सुरक्षा उपकरणों का ‘‘स्वतंत्र ऑडिट’’ कराने की भी मांग की।

भाषा

गोला मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers