ट्रक में सो रहा था ड्राइवर, जब नींद खुली तो सामने पड़े थे लाखों रुपए, फिर जो हुआ…

ट्रक में सो रहा था ड्राइवर, जब नींद खुली तो सामने पड़े थे लाखों रुपए, फिर जो हुआ...

ट्रक में सो रहा था ड्राइवर, जब नींद खुली तो सामने पड़े थे लाखों रुपए, फिर जो हुआ…
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 pm IST
Published Date: November 18, 2019 7:22 am IST

तमिलनाडु। मदुरई रेलवे स्टेशन के पास एक ट्रक ड्राइवर उस वक्त हैरत में पड़ गया जब ट्रक में लोड पानी के डिब्बे में नोटों की गड्डी देखा। अचानक नींद खुलने के बाद 2 हजार के नए नोटों को अपने सामने देख उसे ये सब सपना जैसा लग रहा था। इस अजूबे को देखने के बाद उसने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पता चला कि ट्रक में जो रुपए मिले हैं, वो जाली नोट है।

Read More News:बड़ी खबर: नक्सलियों के ड्रोन को देखते ही शूट-एट-साइट का आर्डर

मिली जानकारी के अनुसार मदुरई पुलिस ने ट्रक चालक की सूचना के बाद नोटों को बरामद किया। वहीं,जांच की तो पता चला कि सभी नोट नकली है। पुलिस ने ट्रक से 7.62 लाख रुपए बरामद किया है। ट्रक चालक ने पुलिस को बताया कि वह देर रात ट्रक में ही सोया था, सुबह जब नींद खुली तो अपने काम में व्यस्त हो गया। इस बीच पानी के डिब्बे में नोटा भरा देख वह हैरान रह गया। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। ट्रक से नोट बरामद करने के बाद पुलिस इसकी जांच में जुट गई है। इस मामले में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है।

 ⁠

Read More News:नक्सलगढ़ में तैनात जवानों ने फिर पेश की मानवता की मिसाल, खून देकर ब…

<iframe width=”790″ height=”444″ src=”https://www.youtube.com/embed/VkpB_5VNMeM” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>


लेखक के बारे में