केंद्रीय बजट में तमिलनाडु से भेदभाव किया गया: भाकपा |

केंद्रीय बजट में तमिलनाडु से भेदभाव किया गया: भाकपा

केंद्रीय बजट में तमिलनाडु से भेदभाव किया गया: भाकपा

:   Modified Date:  February 1, 2023 / 06:09 PM IST, Published Date : February 1, 2023/6:09 pm IST

चेन्नई, एक फरवरी (भाषा) केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बुधवार को पेश किए गए केंद्रीय बजट को लेकर तमिलनाडु में मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिली और सत्तारूढ़ द्रमुक की सहयोगी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने दावा किया कि इसमें राज्य के साथ ‘‘भेदभाव’’ किया गया है तथा घोषणाएं 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर की गई हैं।

कर्नाटक में स्थायी सूक्ष्म सिंचाई के लिए ऊपरी बद्रा परियोजना को दी जाने वाली 5,300 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता की घोषणा का जिक्र करते हुए भाकपा के प्रदेश सचिव आर मुथरासन ने कहा कि केंद्र ने पड़ोसी राज्य को भारी धनराशि प्रदान करने की घोषणा की है, लेकिन तमिलनाडु को देय जीएसटी मुआवजा भी नहीं दिया है।

उन्होंने कहा कि यह तमिलनाडु के साथ राजनीतिक भेदभाव है।

वहीं, अम्मा मक्कल मुनेत्र कषगम (एएमएमके) के महासचिव टीटीवी दिनाकरन ने कहा कि बजट में स्वागतयोग्य और निराशाजनक दोनों तरह की चीजें हैं।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने कहा कि बजट अच्छा है और इससे भारत के विकास को गति मिलेगी।

भाषा नेत्रपाल सुभाष

सुभाष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)