तमिलनाडु ने एनएचएआई की परियोजनाओं को समर्थन देने के लिए बेहतर कदम उठाए हैं : स्टालिन

तमिलनाडु ने एनएचएआई की परियोजनाओं को समर्थन देने के लिए बेहतर कदम उठाए हैं : स्टालिन

  •  
  • Publish Date - January 24, 2022 / 05:36 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

Tamil Nadu to support NHAI projects : चेन्नई, 24 जनवरी (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने राज्य में एनएचएआई की परियोजनाओं को लागू करने को लेकर की गई टिप्पणी पर ‘‘आश्चर्य’’व्यक्त करते हुए सोमवार को कहा कि उनकी सरकार ने प्राधिकरण की तमिलनाडु में चल रही परियोजनाओं के समर्थन में बेहतर कदम उठाए हैं और इनसे लंबे समय से लंबित मुद्दों के समाधान में मदद मिली है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की परियोजनाओं को ‘‘ बहुत महत्व’’दिया है क्योंकि वह तमिलनाडु जैसे औद्योगिकृत राज्य में सड़क संपर्क के महत्व को महसूस करती है।

उन्होंने केंद्रीय मंत्री को लिखे पत्र में कहा, ‘‘इसलिए मैंने सभी विभागों को एनएचएआई की परियोजनाओं को शीर्ष प्राथमिकता देने के लिए विशेष तौर पर निर्देश दिए हैं।’’

मीडिया को जारी पत्र की प्रति के मुताबिक स्टालिन ने कहा, ‘‘परियोजनाओं में देरी करने वाले कई मुद्दे पिछले दशक की विरासत के मुद्दे हैं और मुख्य सचिव के तहत मेरे अधिकारियों की टीम इनके यथाशीघ्र समाधान के लिए भरसक प्रयास कर रही है।’’

स्टालिन ने पूर्व में गडकरी द्वारा विभिन्न मुद्दों का उल्लेख करते हुए लिखे गए पत्र को इंगित करते हुए अपने पत्र में बिंदुवार उनकी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का उल्लेख किया है।

भाषा

धीरज उमा

उमा

https://createifwriting.com/how-to-foster-community-in-fb-groups/#comment-54076

https://www.nairaland.com/6953480/download-skiibii-ft-davido-baddest#109641550

https://en.wikipedia.org/wiki/Talk:Republic_Day_(India)#Essay_on_republi