असम के युवक की जान लेने के आरोप में तमिलनाडु का निवासी गिरफ्तार

असम के युवक की जान लेने के आरोप में तमिलनाडु का निवासी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - May 3, 2024 / 01:13 PM IST,
    Updated On - May 3, 2024 / 01:13 PM IST

कोट्टायम (केरल), तीन मई (भाषा) केरल पुलिस ने असम के एक युवक की जान लेने के आरोप में तमिलनाडु के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किए गए 29 वर्षीय आरोपी का नाम पंडी दुरई है।

असम के युवक लाइमन किस्क का शव 28 अप्रैल को कंक्रीट प्लांट के कचरा निस्तारण वाले गड्ढे में मिला था। उसकी उम्र 19 साल थी।

पुलिस ने बताया कि 26 अप्रैल को जब किस्क यहां वकाथनम के पास कंक्रीट मिक्सर मशीन की सफाई कर रहा था तभी कंपनी के प्लांट संचालक दुरई ने मिक्सर मशीन चालू कर दी।

पुलिस ने कहा कि जब किस्क गिर गया तो दुरई ने खुदाई मशीन का इस्तेमाल करक उसके शव को कचरे के गड्ढे में डाल दिया।

पुलिस ने कहा कि बाद में उसने संयंत्र से गारा (सीमेंट का पतला मसाला) इकट्ठा किया और उसे गड्ढे में किस्क के शव पर फेंक दिया। शव दो दिन बाद बरामद किया गया।

पुलिस ने कहा कि आरोपी दुरई ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरों के साथ भी छेड़छाड़ की थी। वह संयंत्र में इलेक्ट्रिक ऑपरेटर भी है।

आरोपी को स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां से उसे तीन दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

भाषा

शुभम मनीषा

मनीषा