तमिलनाडु पुलिस ने ‘आइडल विंग टीम’ को डिजिटल पदक से सम्मानित किया |

तमिलनाडु पुलिस ने ‘आइडल विंग टीम’ को डिजिटल पदक से सम्मानित किया

तमिलनाडु पुलिस ने ‘आइडल विंग टीम’ को डिजिटल पदक से सम्मानित किया

:   Modified Date:  December 1, 2022 / 10:37 PM IST, Published Date : December 1, 2022/10:37 pm IST

चेन्नई, एक दिसंबर (भाषा) पुलिस ने बृहस्पतिवार को ‘तमिलनाडु आइडल विंग सीआईडी’ की पांच सदस्यीय टीम द्वारा 18 नवंबर को मारे गए छापे के दौरान जब्त की गई मूर्तियों की छवियों के चित्रों के साथ एनएफटी के रूप में गैर-हस्तांतरणीय डिजिटल संपत्ति पेश कर एक अनूठा इतिहास बनाया।

नॉन फंजीबल टोकन (एनएफटी) को या तो संग्रहणीय वस्तु के रूप में संरक्षित किया जा सकता है, जिसका मूल्य समय के साथ बढ़ेगा या इसका उपयोग मेटावर्स में गेम खेलने के लिए मुद्रा के रूप में किया जाएगा या गार्जियन लिंक का वर्चुअल गेमिंग साइट्स में खेलने के लिए एक मोनुवर्स को देखने या खरीदने या इसे क्रिप्टो सिक्के के रूप में मुद्रीकृत किया जा सकता है।

आइडल विंग के डीजीपी के जयंत मुरली ने कहा, “तमिलनाडु पुलिस सोलबाउंड टोकन (एसबीटी) जारी करने वाली दुनिया की पहली और एनएफटी जारी करने वाली दुनिया की दूसरी पुलिस है। दुबई पुलिस ने जीआईटीईएक्स 2022 के दौरान नवाचार के प्रतीक के तौर पर जनता को एनएफटी दिया।”

भाषा जितेंद्र मनीषा दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers