तेलंगाना सरकार ने किसानों के लिए रायतू बंधू निवेश सहायता योजना शुरू की |

तेलंगाना सरकार ने किसानों के लिए रायतू बंधू निवेश सहायता योजना शुरू की

तेलंगाना सरकार ने किसानों के लिए रायतू बंधू निवेश सहायता योजना शुरू की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:09 PM IST, Published Date : June 28, 2022/7:37 pm IST

हैदराबाद, 28 जून (भाषा) तेलंगाना सरकार ने मंगलवार को किसानों के लिए ‘’रायतु बंधू’’ निवेश सहायता योजना शुरू की। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है।

राज्य के कृषि मंत्री एस. निरंजन रेड्डी ने कहा कि तेलंगाना में पहले दिन किसानों के खातों में 586.65 करोड़ रुपये डाले गए।

रेड्डी ने कहा कि किसानों को निवेश सहायता प्रदान करने वाला तेलंगाना देश का एकमात्र राज्य है जबकि भाजपा और कांग्रेस जैसे राष्ट्रीय दलों ने कभी भी अपने शासन वाले राज्यों में यह योजना लागू नहीं की।

राज्य सरकार किसानों को रबी और खरीफ सीजन के लिए साल में दो बार बीज, उर्वरक, कीटनाशक और अन्य सामान खरीद के लिए प्रति एकड़ 5-5 हजार रुपये प्रदान करती है।

भाषा जोहेब रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)