‘तेलंगाना राइजिंग ग्लोबल समिट’ आठ दिसंबर से शुरू होगा

'तेलंगाना राइजिंग ग्लोबल समिट' आठ दिसंबर से शुरू होगा

‘तेलंगाना राइजिंग ग्लोबल समिट’ आठ दिसंबर से शुरू होगा
Modified Date: December 7, 2025 / 03:52 pm IST
Published Date: December 7, 2025 3:52 pm IST

हैदराबाद, सात दिसंबर (भाषा) हैदराबाद के निकट स्थित ‘भारत फ्यूचर सिटी’ आठ और नौ दिसंबर को राज्य सरकार द्वारा आयोजित ‘तेलंगाना राइजिंग ग्लोबल समिट’ की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है।

अधिकारियों ने बताया कि नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी और कैलाश सत्यार्थी, ‘ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप’ के निदेशक एरिक स्वाइडर और बायोकॉन प्रमुख किरण मजूमदार-शॉ उद्घाटन समारोह में वक्ताओं में शामिल होंगे।

राज्य सरकार शिखर सम्मेलन के दौरान अपने ‘तेलंगाना राइजिंग 2047 विजन डॉक्यूमेंट’ का अनावरण करेगी।

 ⁠

विजन दस्तावेज में 2034 तक एक हजार अरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था और 2047 तक तीन हजार अरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए रूपरेखा दी गई है।

एक विज्ञप्ति के अनुसार इस आयोजन के लिए 42 से अधिक देशों के 2,500 से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया है।

कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा आठ दिसंबर को अपराह्न एक बजे शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।

मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने शनिवार शाम को सम्मेलन स्थल (शहर के बाहरी इलाके में प्रस्तावित भारत फ्यूचर सिटी) का दौरा किया और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क ने रविवार को कहा कि कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले समारोह के तहत 13 दिसंबर को मुख्यमंत्री रेड्डी की अगुवाई वाली तेलंगाना टीम और लियोनेल मेसी की कप्तानी वाली एक अन्य टीम के बीच एक मैत्रीपूर्ण फुटबॉल मैच खेला जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस मैच के लिए देश भर से हजारों प्रशंसकों के उप्पल स्टेडियम पहुंचने की उम्मीद है।

भाषा

शुभम प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में