पुलवामा हमले से जुड़ा आतंकी दिल्ली से गिरफ्तार, पूछताछ में हो सकता है बड़ा खुलासा

पुलवामा हमले से जुड़ा आतंकी दिल्ली से गिरफ्तार, पूछताछ में हो सकता है बड़ा खुलासा

  •  
  • Publish Date - March 22, 2019 / 06:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

नई दिल्ली। पुलवामा आतंकी हमले से जुड़े एक और आतंकी को दिल्ली पुलिस ने लाल किले के पास से गिरफ्तार किया है। ये जैश-ए-मोहम्मद संगठन का एक सदस्य बताया जा रहा है और इस आतंकी का नाम सज्जाद खान है। सज्जाद पुलवामा में आतंकी हमले से पहले ही दिल्ली पहुंच गया था। लेकिन मुदस्सिर के संपर्क में था।

ये भी पढ़ें:सैम पित्रोदा के सवाल पर पीएम मोदी का जवाब- ‘130 करोड़ भारतीय विपक्ष को माफ नहीं 

पुलवामा आंतकी हमले का मास्टर माइंड मुदस्सिर एनकाउंटर के दौरान मारा गया था। लेकिन सज्जाद को सीआरपीएफ की बस पर हमले की साजिश की जानकारी थी। सज्जाद कश्मीर का ही रहने वाला है। इसके दो बड़े भाई भी आतंकी थे। जिन्हें सेना ने एनकाउंटर में मार गिराया था।

ये भी पढ़ें: सैम पित्रोदा ने कहा- ‘अगर 300 आतंकी मारे गए तो सरकार सबूत दे’

आंतकी से पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ है कि मुदस्सिर और पाकिस्तानी आतंकी यासिर एक एप के जरिए फर्जी नम्बरों से बातचीत करते थे। इस दौरान सज्जाद की गिरफ्तारी को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी है।