पंजाब में आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश, एक व्यक्ति गिरफ्तार, विस्फोटक बरामद

पंजाब में आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश, एक व्यक्ति गिरफ्तार, विस्फोटक बरामद

पंजाब में आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश, एक व्यक्ति गिरफ्तार, विस्फोटक बरामद
Modified Date: August 25, 2025 / 02:19 pm IST
Published Date: August 25, 2025 2:19 pm IST

चंडीगढ़, 25 अगस्त (भाषा) पंजाब पुलिस ने सोमवार को बटाला में एक आतंकवादी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया और एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से चार हथगोले, एक आरडीएक्स आधारित आईईडी तथा संचार उपकरण जब्त किए हैं।

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह खेप ब्रिटेन स्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकवादी निशान सिंह उर्फ ​​निशान जोडिया के निर्देश पर रखी गई थी, जो पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा के निर्देशों के तहत काम कर रहा था, जिसे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का समर्थन प्राप्त है।

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘बटाला पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए बटाला के बलपुरा गांव से चार हथगोले, एक आरडीएक्स आधारित आईईडी और संचार उपकरण बरामद किए हैं।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जबकि एक अन्य फरार है। उसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।’’

यादव ने बताया कि सीमा पार के षड़यंत्र का पर्दाफाश करने के लिए मामले की जांच की जा रही है।

भाषा गोला मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में