पुलवामा में आतंकियों ने फेंके ग्रेनेड, 2 जवान शहीद 10 घायल

पुलवामा में आतंकियों ने फेंके ग्रेनेड, 2 जवान शहीद 10 घायल

  •  
  • Publish Date - June 12, 2018 / 04:28 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

जम्मू-कश्मीर। पुलवामा में मंगलवार तड़के कोर्ट कॉम्प्लेक्स के पास तैनात कश्मीर पुलिस के एक दल पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया है। जिसमें दो जवान शहीद हो गए हैं।

ये भी पढ़ें- सिंगापुर में सब कुछ भुलाकर ट्रंप ने किम से मिलाया हाथ

जबकि तीन पुलिसकर्मी घायल है। वहीं आतंकियों ने अनंतनाग में ग्रेनेड भी फेंके हैं जिसकी चपेट में आकर सीआरपीएफ के करीब 10 जवान घायल हो गए हैं। घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

ये भी पढ़ें- संविलियन एक, फायदे अनेक! देखिए बड़ी बहस

पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रही सीजफायर का वाजिब जवाब देने के बाद आतंकी भारतीय सीमा में घुसपैठ कर दहशत फैलाने की कोशिश में लगे है। इससे पहले रविवार को आतंकियों ने कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे 6 आतंकियों को मार गिराया था।

ये भी पढ़ें- आतंकी ने उगला राज- जैश, लश्कर और हिज्बुल मिलकर भारत में हमले की तैयारी में

आपको बतादें रमजान के पाक महीने के दौरान घाटी में पाकिस्तान की ओर से बड़े हमले की आशंका जताई गई थी। लगातार भारतीय सीमाओं में आतंकियों की घुसपैठ को इसी कड़ी से जोड़कर देखा जा रहा है। बहरहाल सुरक्षाबलों ने आतंकियों की नापाक कोशिशों को नाकाम कर दिया है।

 

वेब डेस्क, IBC24