Minister Jyotiraditya Scindia News: भारत बनेगा दुनियाभर के ‘इंटरनेट की राजधानी’.. केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने बताया, ‘यूजर्स की संख्या 94 करोड़ से ज्यादा’
मंत्री ने कहा, ‘‘जब हम डेटा की बात करते हैं, तो 11 साल पहले एक जीबी डेटा की कीमत 287 रुपये होती थी। आज एक जीबी डेटा की कीमत नौ रुपये है। संचार की लागत में 97 प्रतिशत की कमी आई है।’’
The actual number of internet users in India || Image- ET Telecom file
- भारत में इंटरनेट यूजर्स की संख्या बढ़कर 1.2 अरब हो गई है।
- ब्रॉडबैंड उपयोगकर्ता आधार 94 करोड़ तक पहुंच गया है।
- डेटा कीमत 287 से घटकर 9 रुपये प्रति जीबी हो गई है।
The actual number of internet users in India: नई दिल्ली: दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत अगले पांच साल में दुनिया की ‘डेटा’ (इंटरनेट) राजधानी बनने के लिए तैयार है।
Read More: Rajasthan Accident News: बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर.. हादसे में इतने की मौत, करीब 12 लोग घायल
भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के वार्षिक व्यापार शिखर सम्मेलन 2025 में सिंधिया ने कहा कि भारत को दुनिया भर में ‘डिजिटल-फर्स्ट’ अर्थव्यवस्था के रूप में देखा जाता है। इस ‘डिजिटल-फर्स्ट’ अर्थव्यवस्था का नेतृत्व दूरसंचार क्रांति कर रही है। सिंधिया ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि अगले पांच साल में भारत दुनिया की इंटरनेट राजधानी बन जाएगा।’’
The actual number of internet users in India: मंत्री ने कहा कि दूरसंचार ग्राहक आधार एक दशक पहले 80 करोड़ था जो बढ़कर अब 1.2 अरब पर पहुंच गया है। इसके साथ दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल बाजार है। ब्रॉडबैंड उपयोगकर्ता आधार बढ़कर 94 करोड़ हो गया है। सिंधिया ने कहा कि इसके साथ ही, ‘कनेक्टिविटी’ यानी संपर्क लागत और मोबाइल हैंडसेट की कीमतों में भारी गिरावट आई है। उन्होंने उन दिनों को याद किया जब शुल्क 16 रुपये प्रति मिनट तक थे।
मंत्री ने कहा, ‘‘जब हम डेटा की बात करते हैं, तो 11 साल पहले एक जीबी डेटा की कीमत 287 रुपये होती थी। आज एक जीबी डेटा की कीमत नौ रुपये है। संचार की लागत में 97 प्रतिशत की कमी आई है।’’ वैश्विक स्तर पर, भारत में ‘डेटा’ संचार की लागत दुनिया के औसत का पांच प्रतिशत है।
It was a pleasure to address CII Annual Business Summit 2025.
From being the 11th to now the 4th largest economy, India’s rise under the leadership of PM @narendramodi ji is built on trust, technology & tenacity.
Together, let’s strengthen our resolve to build a decisive,… pic.twitter.com/Tg26A0qsto
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) May 29, 2025

Facebook



