कला उत्सव 21 से 26 नवंबर तक होगा

कला उत्सव 21 से 26 नवंबर तक होगा

  •  
  • Publish Date - November 14, 2022 / 05:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

नयी दिल्ली, 14 नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में शिक्षा में कला को बढ़ावा देने के लिए राज्य स्तरीय कला उत्सव 21 नवंबर से 26 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय के एक परिपत्र में यह बात कही गयी है।

कला उत्सव, समग्र शिक्षा योजना के तहत शिक्षा मंत्रालय की एक पहल है, जिसका उद्देश्य स्कूली छात्रों की कलात्मक प्रतिभा का पोषण और प्रदर्शन करके शिक्षा में कला को बढ़ावा देना है।

परिपत्र में कहा गया है, “यह कार्यक्रम प्रतिभागियों के विभिन्न कौशल को बढ़ाने में मदद करता है और उन्हें हमारी संस्कृति के राजदूत के रूप में तैयार करता है। यह स्कूली छात्रों को हमारी विविध मूर्त और अमूर्त सांस्कृतिक अभिव्यक्तियों को पहचानने और समझने में मदद करता है।”

इसमें कहा गया है, “कला उत्सव के माध्यम से, छात्रों को जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर सांस्कृतिक विविधता को समझने और मनाने का अवसर मिलेगा।”

मंत्रालय ने भी कार्यक्रम को लेकर विस्तृत सूची और दिशा-निर्देश जारी किए।

परिपत्र में कहा गया है, “किसी भी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और पब्लिक स्कूल के कक्षा 9 से 12 तक के छात्र कला उत्सव में भाग ले सकते हैं।”

भाषा जितेंद्र माधव

माधव