कांग्रेस ने पूर्व महापौर देविंदर सिंह जग्गी को धर्मशाला विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया

कांग्रेस ने पूर्व महापौर देविंदर सिंह जग्गी को धर्मशाला विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया

  •  
  • Publish Date - May 8, 2024 / 10:38 PM IST,
    Updated On - May 8, 2024 / 10:38 PM IST

शिमला, आठ मई (भाषा) कांग्रेस ने बुधवार रात धर्मशाला के पूर्व महापौर देविंदर सिंह जग्गी को शहर की विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया।

कांग्रेस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि जग्गी की उम्मीदवारी को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंजूरी दे दी है। उनका मुकाबला पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के बागी सुधीर शर्मा से होगा।

जग्गी के नाम की घोषणा के साथ ही कांग्रेस ने विधानसभा उपचुनाव के लिए सभी छह सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

भाषा शफीक देवेंद्र

देवेंद्र