Kedarnath Dham Opening Date: इस दिन खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट, महाशिवरात्रि पर मंदिर समिति ने की तारीखों का किया ऐलान
Kedarnath Dham Opening Date: महाशिवरात्रि के इस पावन अवसर पर केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की तारीख का ऐलान कर दिया है।
Kedarnath Dham Opening Date
देहरादून: Kedarnath Dham Opening Date: आज महाशिवरात्रि का पावन पर्व है। महाशिवरात्रि के इस पावन अवसर पर केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की तारीख का ऐलान कर दिया है। 10 मई को बाबा केदारनाथ के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जानेगे। श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने बताया कि, ‘ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को सुबह 7 बजे खुलेंगे।’ मंदिर समिति ने बताया कि पंचमुखी डोली 6 मई को श्री केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेगी और विभिन्न पड़ावों से होते हुए 9 मई की शाम को केदारनाथ धाम पहुंचेगी। कपाट खुलने की तिथि आज पचकदार गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय की मौजूदगी में आयोजित एक धार्मिक समारोह में तय की गई है।
सीएम धामी ने की थी चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक
Kedarnath Dham Opening Date: बता दें कि, इससे पहले बसंत पंचमी के मौके पर बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित की गई थी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को सचिवालय में चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक की। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते सालों की यात्रा में जो कमी एवं समस्याएं सामने आई हैं, उनके अनुभवों से प्लानिंग से काम कर उन समस्याओं को इस साल दूर किया जाए। संपूर्ण पैदल मार्गों एवं संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी लगाए जाएं। शासन स्तर से चारों धामों की लाइव मॉनिटरिंग की जाए. साथ ही आपदा कंट्रोल रूम का सुचारू संचालन किया जाए।

Facebook



