देश के 29 शहरों में भूकंप का सबसे ज्यादा ख़तरा

देश के 29 शहरों में भूकंप का सबसे ज्यादा ख़तरा

  •  
  • Publish Date - July 31, 2017 / 07:17 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

 

देश में दिल्ली समेत 9 राज्यों के 29 शहरों में भूकंप की चेतावनी जारी की गई है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक देश के 29 शहर बहुत संवेदनशील हैं. दिल्ली, पटना, श्रीनगर, कोहिमा-नागालैंड, पुडुचेरी, गुवाहाटी असम, गैंगटोक सिक्किम, शिमला , देहरादून, इंफाल और चंडीगढ़ भूकंपीय क्षेत्र 4 और 5 में आते हैं। इन शहरों की आबादी घनी है। 

एनसीएस के निदेशक विनीत गहलोत ने बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने भूकंप के रिकॉर्ड, टेक्टॉनिक गतिविधियों और भूकंप से होने वाली तबाही को ध्यान में रखते हुए देश के कई क्षेत्रों को भूकंपीय क्षेत्र 2 से 5 के बीच बांटा है। 2 की तीव्रता में बंटे क्षेत्र कम संवेदनशील इलाकों में आते हैं और 5 की तीव्रता वाले इलाके सक्रिय और ज्यादा संवेदनशील इलाकों में आते हैं। 5 में बिहार, उत्तराखंड, हिमाचल आते हैं।