आईएचसी थिएटर फेस्टिवल' में 20 सितंबर से 12 नाटकों का मंचन होगा |

आईएचसी थिएटर फेस्टिवल’ में 20 सितंबर से 12 नाटकों का मंचन होगा

आईएचसी थिएटर फेस्टिवल' में 20 सितंबर से 12 नाटकों का मंचन होगा

:   Modified Date:  September 12, 2024 / 05:01 PM IST, Published Date : September 12, 2024/5:01 pm IST

नयी दिल्ली, 12 सितंबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में 20 सितंबर से शुरू होने वाले ‘इंडिया हैबिटेट सेंटर थिएटर फेस्टिवल’ में 12 नाटक प्रस्तुत किए जाएंगे, जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देगी।

‘इंडिया हैबिटेट सेंटर (आईएचसी) थिएटर फेस्टिवल’ का हर साल आयोजन किया जाता है। दस दिन तक चलने वाले नाट्य महोत्सव की शुरुआत कवि-उपन्यासकार जेरी पिंटो द्वारा लिखित और निर्देशित ‘ए लाइफ इन पोएट्री’ से होगी।

आईएचसी थिएटर फेस्टिवल में मानव कौल, आकर्ष खुराना, नवीन किशोर और मनीष वर्मा सहित नाटक-कला के दिग्गज नाटक प्रस्तुत करेंगे। यह नाट्य महोत्सव रचनात्मक ऊर्जा का उत्सव है, जो लेखक, अभिनेता, निर्देशक, कलाकार, कविता, गद्य, रचनाकार, अतीत और वर्तमान के बीच की सीमाओं को मिटा देता है।

नवीन किशोर ‘मदर म्यूज क्विंटेट’ को नाटक के तौर पर प्रस्तुत करेंगे वहीं, आकर्ष खुराना की ‘अक्वारियस प्रोडक्शंस’ अपने 80वें प्रोडक्शन ‘दिस टाइम’ के जरिये अपनी नाट्य-कला की यात्रा प्रस्तुत करेगी, जिसमें समय बीतने, पुरानी यादों की अच्छाई और बुराई सहित अन्य विषयों को दर्शाया जाएगा।

नाट्य महोत्सव में 20 सितंबर को विजय तेंदुलकर के प्रसिद्ध नाटक ‘घासीराम कोतवाल’ का फिल्म रूपांतरण भी प्रदर्शित किया जाएगा।

आईएचसी थिएटर महोत्सव का समापन 29 सितम्बर को विक्टर थौदम की ‘एबोरिजिनल क्राई’ प्रस्तुति के साथ होगा।

भाषा प्रीति सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)