दिल्ली में 12वीं कक्षा का उत्तीर्ण प्रतिशत पिछले साल की तुलना में 3.5 प्रतिशत कम |

दिल्ली में 12वीं कक्षा का उत्तीर्ण प्रतिशत पिछले साल की तुलना में 3.5 प्रतिशत कम

दिल्ली में 12वीं कक्षा का उत्तीर्ण प्रतिशत पिछले साल की तुलना में 3.5 प्रतिशत कम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : July 22, 2022/5:53 pm IST

नयी दिल्ली, 22 जुलाई (भाषा) दिल्ली में शुक्रवार को घोषित परीक्षा परिणामों में 12वीं कक्षा का पास प्रतिशत घटकर 96.29 फीसद रह गया, जो पिछले साल 99.84 प्रतिशत था। लेकिन शहर के केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के दोनों क्षेत्र शीर्ष पांच में शामिल रहे।

सीबीएसई ने देश को 16 क्षेत्रों में विभाजित किया है, जिसमें दिल्ली के दो क्षेत्र दिल्ली पूर्व और दिल्ली पश्चिम शामिल हैं। शुक्रवार को घोषित परिणामों में दिल्ली पूर्व चौथे स्थान पर जबकि दिल्ली पश्चिम पांचवें स्थान पर रहा है।

इन दोनों क्षेत्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 96.29 रहा। सीबीएसई ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि समान प्रतिशत होने के बावजूद उन्हें अलग-अलग स्थान पर क्यों रखा गया है।

कुल मिलाकर दिल्ली त्रिवेंद्रम (98.83 प्रतिशत), बेंगलुरु (98.16 प्रतिशत) और चेन्नई (97.79 प्रतिशत) के बाद चौथे स्थान पर है।

उत्तीर्ण प्रतिशत के मामले में दिल्ली का पड़ोसी नोएडा (90.27 फीसदी) 14वें स्थान पर रहा।

पिछले साल परिणाम एक विशेष मूल्यांकन योजना के आधार पर घोषित किए गए थे क्योंकि महामारी के कारण परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी थी। इस साल परीक्षा दो चरण में आयोजित की गई थी।

भाषा जोहेब नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers