प्रधानमंत्री सोमवार को लोकसभा में, शाह मंगलवार को राज्यसभा में वंदे मातरम् पर चर्चा की शुरूआत करेंगे

प्रधानमंत्री सोमवार को लोकसभा में, शाह मंगलवार को राज्यसभा में वंदे मातरम् पर चर्चा की शुरूआत करेंगे

प्रधानमंत्री सोमवार को लोकसभा में, शाह मंगलवार को राज्यसभा में वंदे मातरम् पर चर्चा की शुरूआत करेंगे
Modified Date: December 5, 2025 / 08:14 pm IST
Published Date: December 5, 2025 8:14 pm IST

नयी दिल्ली, पांच दिसंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर आठ दिसंबर को लोकसभा में चर्चा की शुरुआत करेंगे, जबकि गृह मंत्री अमित शाह नौ दिसंबर को राज्यसभा में इस चर्चा की शुरुआत करेंगे। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

चुनाव सुधारों पर चर्चा लोकसभा में नौ और 10 दिसंबर को, जबकि राज्यसभा में इस मुद्दे पर 10 और 11 दिसंबर को चर्चा होने की संभावना है।

चुनाव सुधारों पर चर्चा में, मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) भी शामिल है।

 ⁠

सूत्रों ने पुष्टि की कि प्रधानमंत्री मोदी संसद के निचले सदन में दोपहर 12 बजे राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् पर चर्चा की शुरुआत करेंगे, जबकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कई अन्य मंत्री भी दिन भर चलने वाली चर्चा में भाग लेंगे।

सूत्रों ने बताया कि लोकसभा में चर्चा का अंतिम वक्ता सत्तारूढ़ भाजपा से होगा।

राज्यसभा में गृह मंत्री शाह चर्चा की शुरुआत करेंगे और उच्च सदन के नेता जे पी नड्डा भी चर्चा में भाग लेंगे।

चुनाव सुधारों पर चर्चा के बारे में, सूत्रों ने कहा कि चर्चा व्यापक विषय के सभी पहलुओं को शामिल करेगी और केवल एसआईआर तक ही सीमित नहीं रहेगी।

एक सूत्र ने कहा, ‘‘यह ध्यान रखें कि चर्चा चुनाव सुधारों के विषय पर होगी, न कि केवल एसआईआर पर।’’

दोनों विषयों (वंदेमातरम् और चुनाव सुधारों) पर चर्चा कराने का निर्णय सर्वदलीय बैठक और राज्यसभा एवं लोकसभा की कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) की बैठकों के बाद लिया गया। इससे एसआईआर पर चर्चा की विपक्ष की मांग को लेकर दोनों सदनों में व्याप्त गतिरोध समाप्त हो गया।

एक दिसंबर से शुरू हुए संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दो दिन कार्यवाही विपक्षी दलों के सांसदों के शोरगुल के कारण बाधित हुई। पिछले सत्र में, विपक्ष द्वारा एसआईआर पर चर्चा की मांग के कारण बहुत कम कामकाज हो सका था। उस समय बिहार में एसआईआर की प्रक्रिया जारी थी।

निर्वाचन आयोग ने अंडमान निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल, मध्यप्रदेश, पुडुचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में एसआईआर कराने की घोषणा की है।

इनमें तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और पश्चिम बंगाल में 2026 में चुनाव होंगे। असम में, जहां 2026 में चुनाव होने हैं, मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण की घोषणा अलग से की गई है। इसे ‘विशेष पुनरीक्षण’ कहा जा रहा है।

मतदाता सूची के इस व्यापक शुद्धिकरण अभियान के दायरे में लगभग 51 करोड़ मतदाता आएंगे।

निर्वाचन आयोग का यह कदम बांग्लादेश और म्यांमा से विभिन्न राज्यों में आए अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई के मद्देनजर महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में एक अक्टूबर को हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में, राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ की स्वतंत्रता संग्राम में ऐतिहासिक भूमिका को ध्यान में रखते हुए, इसके 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में राष्ट्रव्यापी समारोह आयोजित करने की मंजूरी दी गई थी।

बंकिमचंद्र चटर्जी द्वारा संस्कृत में रचित वंदे मातरम् गीत, स्वतंत्रता संग्राम में देशवासियों के लिए प्रेरणा का स्रोत था।

भाषा सुभाष अविनाश

अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में