बोर्ड परीक्षाओं को लेकर हो सकता है बड़ा ऐलान, थोड़ी देर बाद पीएम मोदी की शिक्षा मंत्री के साथ होगी बैठक

बोर्ड परीक्षाओं को लेकर हो सकता है बड़ा ऐलान, थोड़ी देर बाद पीएम मोदी की शिक्षा मंत्री के साथ होगी बैठक

  •  
  • Publish Date - April 14, 2021 / 06:26 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी CBSE बोर्ड परीक्षा को लेकर थोड़ी देर बाद शिक्षा मंत्री, सचिव और अन्य महत्वपूर्ण अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और शिक्षा विभाग के अन्य अफसरों की बैठक बुलाई है।

पढ़ें- दमोह का दंगल : पूर्व CM कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस का मेगा रोड शो, इधर बीजेपी ने रद्द किया चुनावी दौरा

बैठक में परीक्षा की तिथियों को लेकर कुछ बड़ा फैसला हो सकता है। वहीं, दूसरी ओर मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य बोर्ड की परीक्षाओं को टालने का ऐलान कर दिया है।

पढ़ें- 500 रुपए लूटने के बाद बदमाशों ने भाई के सामने युवक …

देश में मंगलवार को 1 लाख 85 हजार 104 नए मरीज मिले। 82,231 ठीक हुए और 1,026 की मौत हो गई। इस तरह एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 1 लाख 1 हजार 835 की बढ़ोतरी हुई।

पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक डॉ सुभाष पांडेय क…

नए मरीजों का आंकड़ा तो हर दिन नई ऊंचाई पर पहुंच ही रहा है, लेकिन पहली बार एक्टिव केस में भी एक लाख से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। मौत का आंकड़ा भी इस साल पहली बार 1,000 के पार गया है। पिछले साल महामारी की पहली लहर में सबसे ज्यादा 1,281 मौतें 15 सितंबर को हुई थीं।