महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 134 और नए मामले सामने आए, आंकड़ा बढ़कर 1895 हुए

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 134 और नए मामले सामने आए, आंकड़ा बढ़कर 1895 हुए

  •  
  • Publish Date - April 12, 2020 / 07:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

मुंबई। देश में इस समय महाराष्ट्र में तेजी से कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। आज 134 और नए मामलों की पुष्टि हुई है। इस तरह नए केस सामने आने से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1895 पहुंच गई है।

Read More News: कटघोरा से 7 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि, अब ..

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने आज 134 और नए मामले सामने आने की जानकारी दी। इसमें 13 मामले मुंबई के, रायगढ़, अमरावती, भिवंडी, पिंपरी चिंचवड में 1-1 मामला सामने आया है। पुणे में 4, मीरा भयंदर में 7 और नवी मुंबई, ठाणे और वसई-विरार में 2-2 मामले सामने आए। इस तरह राज्य में कोरोना के मामले बढ़कर कुल 1895 हो गए हैं।

Read More News: कोरोना: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुल…

कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों के दूसरी ओर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्रियों की बैठक के बाद उद्धव ठाकरे ने राज्य में जारी लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक जारी रखने की बात कही। हालांकि मुख्यमंत्री ने कुछ क्षेत्रों में लॉकडाउन में ढील दी जाने की भी बात कही है।

Read More News: रायपुर में खुली रहेंगी सब्जी और किराना की दुकान.