मणिपुर की एकता अखंडता के लिए महत्वपूर्ण है यह आम चुनाव : भाजपा उम्मीदवार

मणिपुर की एकता अखंडता के लिए महत्वपूर्ण है यह आम चुनाव : भाजपा उम्मीदवार

  •  
  • Publish Date - April 19, 2024 / 03:39 PM IST,
    Updated On - April 19, 2024 / 03:39 PM IST

इंफाल, 19 अप्रैल (भाषा) इनर मणिपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार थौनाओजम बसंत कुमार ने शुक्रवार को आम चुनाव को “राज्य की एकता और अखंडता के लिए” महत्वपूर्ण बताया।

थौनाओजम ने विष्णुपुर जिले के नमबोल उतलु में मतदान करने के बाद पत्रकारों से कहा, “यह चुनाव राज्य की एकता और अखंडता, शांति बहाली, राहत शिविरों में रह रहे लोगों के पुनर्वास और राज्य के समग्र कल्याण के लिए है।”

इस बीच, कांग्रेस उम्मीदवार अंगोमचा बिमोल अकोइजाम ने कहा, ‘आज का चुनाव नए मणिपुर के लिए पहला कदम है।’

आरपीआई (आठवले) के टी. महेश्वर ने कहा, ‘मैं यह चुनाव इसलिए लड़ रहा हूं ताकि माताओं और आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों की परेशानियों को केंद्रीय नेताओं तक पहुंचा सकूं।’

इनर मणिपुर सीट पर छह उम्मीदवार मैदान में हैं।

इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि सुबह 11 बजे तक राज्य की दो लोकसभा सीटों के लिए लगभग 28.19 प्रतिशत मतदान हुआ था। राज्य में 15.44 लाख से अधिक मतदाता हैं।

मतदान के पहले चार घंटों में इनर मणिपुर निर्वाचन क्षेत्र में 29.40 प्रतिशत जबकि आउटर मणिपुर में 26.02 प्रतिशत मतदान होने की खबर है।

भाषा जोहेब अविनाश

अविनाश