राज्य सरकार ने खिलाड़ियों को दी बड़ी सौगात, अब हर महीने 10 हजार मिलेगी पेंशन, जानें कौन होंगे पात्र

This state government gave a big gift to the players, now they will get 10 thousand pension every month : खेल विभाग ने दिशा निर्देश किये जारी

  •  
  • Publish Date - February 1, 2023 / 06:53 PM IST,
    Updated On - February 1, 2023 / 06:53 PM IST

Now players will get 10 thousand rupee pension : दिल्ली : सरकारी कमर्चारियों के साथ साथ अब खिलाड़ियों को भी हर महीने पेंशन दी जाएगी। राज्य सरकार द्वारा लिए गए फैसले के अनुसार अब हर महीने खिलाड़ियों को 10 हजार रूपए पेंशन मुहैया कराया जाएगा। बता दें कि इस योजना का लाभ सिर्फ अर्जुन अवार्ड प्राप्त खिलाड़ी, द्रोणाचार्य अवार्ड प्राप्त खिलाड़ी, ध्यानचंद आवार्ड प्राप्त खिलाड़ी,ओलम्पिक में भाग लेनेवाले खिलाड़ी, कॉमनवेल्थ खेल, एशियन गेम के पदक विजेता खिलाड़ी, जो अब व्यवाहारिक तौर पर खेल नहीं रहे हैं, वे लोग इस योजना का लाभ ले सकेंगे।

यह भी पढ़े : गुरुग्राम में महंगी आवासीय परियोजना की पेशकश करेगी डीएलएफ.

खिलाड़ियों को 10 हजार रुपए महीना पेंशन मिलेगा

Now players will get 10 thousand rupee pension : हालांकि ये फैसला मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ सरकार दौरा नहीं बल्कि झारखंड सरकार दौरा लिया गया है। झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने विभिन्न खेलों में पदक जीत कर राज्य का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को बड़ा तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने फैसला किया है कि वह रिटायर होने के बाद इन खिलाड़ियों को 10 हजार रुपए महीना पेंशन देगी, इसके लिए कुछ नियम भी तय किए गए है। वही झारखंड खेल नीति 2022 के आलोक में खेल विभाग ने दिशा निर्देश जारी कर दिए है।

यह भी पढ़े : पवित्र शिलायें गोरखपुर पहुंची, अयोध्या रवाना

बच्ची को भी 5000 रुपये मासिक पेंशन दिया जायेगा

Now players will get 10 thousand rupee pension : मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राज्य सरकार ने फैसला किया है कि झारखंड खेल नीति-2022 के अनुसार प्रत्येक खिलाड़ी को सेवानिवृत्ति के बाद आजीवन 10 हजार रुपये मासिक पेंशन दिया जायेगा। इसके साथ ही इस योजना को लेकर सरकार ने गाइडलाइन भी जारी कर दी है। इतना ही नहीं, इन खिलाड़ियों की मृत्यु के उपरांत उनके आश्रित पति, पत्नी, नाबालिग बच्चा, बच्ची को भी 5000 रुपये मासिक दिया जायेगा, इस संबंध में पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग ने अधिसूचना जारी की है। पेंशनधारियों को राशि सीधे उनके खाते में भेजी जायेगी, पेंशन राशि पर होनेवाला व्यय योजना से किया जायेगा।

यह भी पढ़े : कंपनी कानून के तहत दाखिल फॉर्म संभालने के लिए केंद्रीय प्रसंस्करण केंद्र बनाने का प्रस्ताव

ये रहेंगे नियम

= झारखंड राज्य का स्थायी निवासी हो, खिलाड़ी सक्रिय खेलों से सेवानिवृत्त हो चुका हो।
= कम से कम 40 वर्ष की आयु का हो, आयु सीमा में अधिकतम 10 वर्ष तक की छूट दी जा सकती है बशर्ते खिलाड़ी अचानक किसी चोट या शारीरिक विकलांगता या गंभीर बीमारी के द्वारा अक्षम हो गया हो ।
= इस मामले के लिए बोर्ड का प्रमाणपत्र अनिवार्य किया गया है,आयु की गणना आवेदन की तिथि से की जायेगी।
=प्रतिवर्ष जनवरी माह में पेंशन प्राप्त करनेवाले खिलाड़ी को जीवित होने से संबंधी घोषणापत्र संबंधित जिला खेल पदाधिकारी समर्पित करना होगा।
=वह किसी भी आपराधिक मामले में दोषसिद्धि से मुक्त हो।
=पेंशनभोगी की मृत्यु होने पर पेंशन बंद कर दी जायेगी, हालांकि, यदि मृतक पेंशनभोगी का पति, पत्नी अथवा नाबालिग बच्चे जीवित हैं तो इसके लिए आवेदन किया जा सकता है।
=पेंशनभोगी स्वेच्छा से किसी भी समय पेंशन का परित्याग कर सकते हैं।

यह भी पढ़े : बजट 2023-24: सरकार को मिलने वाले एक रुपये में प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष करों का हिस्सा 58 पैसे

इन्हें नहीं मिलेगा लाभ

Now players will get 10 thousand rupee pension : पूर्व खिलाड़ी पेंशन के हकदार नहीं होंगे, जो भारत सरकार, राज्य सरकार, पीएसयू में पूर्व में काम कर चुके हो या भारत सरकार या अन्य किसी राज्य सरकार से पेंशन पा रहे हों। इस योजना के तहत खिलाड़ी केवल एक पेंशन के लिए योग्य होंगे जो उनकी सर्वश्रेष्ठ उपलब्धियों के आधार पर दी जायेगी।

यह भी पढ़े : भारत को ‘विश्च गुरु’ बनाने की राह पर बढ़ाएगा यह बजट: उद्योग जगत

ऐसे मिलेगा लाभ

=खिलाड़ी पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए खिलाड़ी को आवेदन करना होगा और इसे जिला खेल पदाधिकारी को देना होगा।

=इसके बाद आवेदन की सत्यता की जांच के बाद इसकी अनुशंसा खेल निदेशक को की जाएगी और अनुशंसा समिति की अनुशंसा के आलोक में पेंशन की स्वीकृति पर्यटन व खेलकूद सचिव द्वारा दी जायेगी।

=इसके बाद सभी भुगतान पेंशन स्वीकृत होने की तिथि से देय होंगे तथा उस तिथि से पूर्व की अवधि के लिए कोई बकाया देय नहीं होगा। हर साल जनवरी महीने में लाइफ सर्टिफिकेट भी जमा करना होगा।