गोवा में सेंट फ्रांसिस जेवियर उत्सव में हजारों लोग शामिल हुए
गोवा में सेंट फ्रांसिस जेवियर उत्सव में हजारों लोग शामिल हुए
पणजी, तीन दिसंबर (भाषा) गोवा के संरक्षक संत, सेंट फ्रांसिस जेवियर के वार्षिक उत्सव में भाग लेने के लिए बुधवार को पणजी के पास ओल्ड गोवा में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।
‘बेसिलिका ऑफ बोम जीसस’ चर्च में सुबह चार बजे से प्रार्थना शुरू हो गई। इस चर्च में सेंट जेवियर के अवशेष संरक्षित हैं। श्रद्धालु सुबह की प्रार्थना सभा की प्रतीक्षा में आधी रात से ही ओल्ड गोवा पहुंच गए थे।
गोवा और दमन के आर्कबिशप फादर फिलिप नेरी कार्डिनल फेराओ ने सहायक बिशप फादर सिमियाओ फर्नांडीस की उपस्थिति में मुख्य प्रार्थना सभा की अध्यक्षता की।
एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि यह उत्सव ‘बेसिलिका ऑफ बोम जीसस’ में आयोजित नौ दिवसीय नोवेना (ईसाई प्रार्थना) का समापन है। इस वर्ष नोवेना की मुख्य विशेषताओं में ‘दिव्यांगजन का कार्यक्रम’ था जिसे 30 नवंबर को बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस समारोह में सैकड़ों दिव्यांग व्यक्ति अपने परिवारों के साथ एकत्रित हुए जिससे एक जीवंत तथा समावेशी माहौल का निर्माण हुआ।
इस सामूहिक प्रार्थना सभा की अध्यक्षता फादर मेवरिक फर्नांडीस ने की। उन्होंने इस अवसर पर धर्मोंपदेश भी दिया।
गोवा चर्च के प्रवक्ता फादर रोसारियो वाल्टर डिसूजा ने कहा कि फादर फर्नांडीस ने दिव्यांगता के विभिन्न रूपों को स्पष्ट रूप से समझाया और दिव्यांगता तथा मानसिक बीमारी के बीच अंतर पर भी प्रकाश डाला है जिसका अक्सर उचित दवा से इलाज किया जा सकता है।
आर्कबिशप के परिपत्र का हवाला देते हुए फादर मेवरिक फर्नांडीस ने दिव्यांग व्यक्तियों के प्रति सम्मान, गरिमा और उचित शब्दावली के महत्व पर जोर दिया।
उन्होंने श्रद्धालुओं से आग्रह किया था कि वे दिव्यांगजनों को चर्च और सामुदायिक गतिविधियों में सार्थक रूप से शामिल करें, सभी स्थानों को सुलभ बनाएं और उन्हें समान अवसर प्रदान करें ताकि वे समाज की मुख्यधारा में शामिल हो सकें।
भाषा प्रचेता आशीष
आशीष

Facebook



