दिल्ली में सड़क पर तुनकमिजाजी की घटना में डीटीसी चालक की मौत को लेकर तीन लोग गिरफ्तार

दिल्ली में सड़क पर तुनकमिजाजी की घटना में डीटीसी चालक की मौत को लेकर तीन लोग गिरफ्तार

दिल्ली में सड़क पर तुनकमिजाजी की घटना में डीटीसी चालक की मौत को लेकर तीन लोग गिरफ्तार
Modified Date: December 9, 2025 / 06:18 pm IST
Published Date: December 9, 2025 6:18 pm IST

नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के अमन विहार में सड़क पर तुनकमिजाजी (रोड रेज) की घटना में डीटीसी बस चालक की मौत के बाद फरार हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना छह दिसंबर को हुई जब डीटीसी बस चालक और कार सवार लोगों के बीच सड़क पर रास्ता देने को लेकर हुई कहासुनी हिंसा में बदल गई।

इसने कहा कि झड़प में बस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई।

 ⁠

घटना के बाद सात दिसंबर को चालक के रिश्तेदारों और डीटीसी कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया और यूईआर-2 राजमार्ग को जाम कर दिया तथा दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग की।

इस संबंध में अमन विहार थाने में बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच अपराध शाखा को सौंप दी गई।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) आदित्य गौतम ने बताया कि पुलिस आरोपियों – मुंडका के हर्ष कुमार (23), रोहन (26) और राजू (49) की तलाश कर रही थी, जो घटना के बाद से फरार थे और गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार अपना ठिकाना बदल रहे थे।

उन्होंने कहा कि तीनों को कराला इलाके में पकड़ा गया, जहां से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान तीनों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए दिल्ली में जगह बदलने की बात स्वीकार की।

भाषा

राजकुमार नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में