जेई को प्रताड़ित करने के आरोप में जींद में डीटीपी सहित तीन गिरफ्तार
जेई को प्रताड़ित करने के आरोप में जींद में डीटीपी सहित तीन गिरफ्तार
जींद (हरियाणा), 12 जुलाई (भाषा) कनिष्ठ अभियंता (जेई) को मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने और जातिसूचक अपशब्द कहने के आरोप में जींद के जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
जिला नगर योजनाकार कार्यालय के जेई नवीन कुमार ने अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (एससी/एसटी) आयोग को भेजी शिकायत में बताया कि डीटीपी अरविंद ढुल, कार्यालय सहायक अमित मलिक तथा सेवानिवृत कर्मचारी कृष्ण चंद्र उन पर भ्रष्टाचार के लिए दबाव बनाते हैं और मना करने पर उनके खिलाफ जातिसूचक अपशब्द का इस्तेमाल करते हैं। इतना ही नहीं, उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया जाता है। कुमार ने बताया कि नरवाना में भी उनके साथ मारपीट की गई थी।
एससी/एसटी आयोग के आदेश पर सिविल लाइन पुलिस थाना ने 27 मई को ढुल, मलिक और कृष्ण चंद्र के खिलाफ धमकी देने, एससी/एसटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) रवि ने बताया कि मंगलवार को डीटीपी ढुल सहित तीनों को गिरफ्तार कर स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
भाषा सं सुरभि
सुरभि

Facebook



