दिल्ली के पहाड़गंज स्थित होटल में आग लगी, तीन लोग घायल
दिल्ली के पहाड़गंज स्थित होटल में आग लगी, तीन लोग घायल
नयी दिल्ली, 29 जनवरी (भाषा) मध्य दिल्ली के पहाड़गंज स्थित एक होटल में बुधवार और बृहस्पतिवार की दरमियानी रात आग लग जाने से तीन लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
घायलों की पहचान विनोद (36), वसंत कुमार (38) और हितेश कुमार (36) के रूप में हुई है।
हादसे में विनोद 70 प्रतिशत जल चुका है, जबकि वसंत और हितेश क्रमश: 10 और पांच प्रतिशत जला है।
दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) को रात तीन बजकर पांच मिनट पर पांच मंजिला एक इमारत में आग लगने के संबंध में सूचना मिली।
डीएफएस के एक अधिकारी ने बताया कि आग भूतल पर लगी थी।
अधिकारी ने बताया कि कुल आठ लोगों को परिसर से सुरक्षित निकाल लिया गया और तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि तड़के चार बजकर 25 मिनट तक आग पर काबू पा लिया गया।
भाषा यासिर सुरेश
सुरेश

Facebook


