केरल के एक ही परिवार के तीन सदस्य तमिलनाडु में कार में मृत मिले

केरल के एक ही परिवार के तीन सदस्य तमिलनाडु में कार में मृत मिले

  •  
  • Publish Date - May 16, 2024 / 07:17 PM IST,
    Updated On - May 16, 2024 / 07:17 PM IST

थेनी (तमिलनाडु), 16 मई (भाषा) तमिलनाडु और केरल की अंतरराज्यीय सीमा के निकट एक वन क्षेत्र में खड़ी कार में बृहस्पतिवार को एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और बेटा मृत मिले। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस का मानना है कि संभवत: यह आत्महत्या का मामला है।

घटना स्थल से गुजर रहे श्रमिकों ने देखा कि केरल के पंजीकृत नंबर वाले वाहन में कुछ लोग बेसुध पड़े हैं। उन्होंने कंबम शहर की पुलिस को इस बारे में सूचना दी। कार तमिलनाडु के कंबम से केरल की ओर जाने वाले राजमार्ग के पास एक वन क्षेत्र में खड़ी मिली।

शवों को कार से बाहर निकाला गया और पुलिस ने उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मृतकों की पहचान केरल के कोट्टायम निवासी जॉर्ज, उनकी पत्नी मर्सी और उनके बेटे अखिल के रूप में की।

पुलिस का मानना है कि संभवत: तीनों ने जहरीला पदार्थ निगल कर खुदकुशी की होगी। पुलिस ने बताया कि कपड़े का व्यवसाय करने वाले जॉर्ज पर कथित रूप से कर्ज बढ़ता जा रहा था और परिवार करीब चार दिन पहले कार से घर छोड़कर आ गया था। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है।

भाषा खारी पवनेश

पवनेश