बुजुर्ग को बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले तीन व्यक्ति गिरफ्तार

बुजुर्ग को बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले तीन व्यक्ति गिरफ्तार

बुजुर्ग को बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले तीन व्यक्ति गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 pm IST
Published Date: September 7, 2020 12:57 pm IST

नोएडा, सात सितंबर ( भाषा ) मकान मालिक बुजुर्ग को बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले तीन व्यक्तियों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनसे वारदात में इस्तेमाल कार और लूटी गई नकदी भी बरामद की है। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) विशाल पांडे ने बताया कि थाना बीटा-2 पुलिस ने सोमवार को एक सूचना के आधार पर अमित, छम्मे तथा सोनी नामक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने दो सितंबर को बीटा- दो थाना क्षेत्र में रहने वाले नरेंद्र नाथ आहूजा से मारपीट और लूटपाट की थी। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपी नरेंद्र नाथ के यहां किराएदार हैं। नरेंद्र नाथ ने इनसे बकाया छह माह का किराया मांगा तो इन्होंने उसे पैसे लेने के लिए बुला लिया। कार मैं बैठाकर ये लोग नरेंद्र नाथ को बुलंदशहर स्थित अपने गांव ले गए और वहां उनके साथ मारपीट की और पैसे लूट लिए। भाषा सं.

पवनेशपवनेश

 ⁠

लेखक के बारे में