बाराबंकी में तीन नाबालिग लड़कियां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता
बाराबंकी में तीन नाबालिग लड़कियां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता
बाराबंकी (उप्र), पांच दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में खेतों से सब्जियां लेने गई तीन नाबालिग लड़कियां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गईं। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, रामनगर थाना क्षेत्र के बिछलखा गांव की तीन लड़कियां बृहस्पतिवार शाम करीब चार बजे घर से यह कहकर निकली थीं कि वे खेतों से सब्जियां तोड़ने जा रही हैं, लेकिन जब वे शाम छह बजे तक वापस नहीं लौटीं तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की, परंतु उनका कोई पता नहीं चल पाया।
उसने बताया कि लड़कियों की उम्र 12, 13 और 15 वर्ष है।
परिवारों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है।
रामनगर थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडेय के अनुसार, लड़कियों की तलाश के लिए कई टीमें गठित की गई हैं और गांव में पुलिस बल बढ़ा दिया गया है।
उन्होंने बताया, ‘‘सूचना मिली है कि तीन में से एक लड़की के पास मोबाइल फोन था। सर्विलांस की मदद से उसकी लोकेशन का निगरानी का प्रयास किया जा रहा है ताकि कोई सुराग मिल सके।’’
भाषा सं आनन्द खारी
खारी

Facebook



