उत्तराखंड में सड़क दुर्घटना में नोएडा के तीन श्रद्धालुओं की मौत |

उत्तराखंड में सड़क दुर्घटना में नोएडा के तीन श्रद्धालुओं की मौत

उत्तराखंड में सड़क दुर्घटना में नोएडा के तीन श्रद्धालुओं की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : October 17, 2021/9:10 pm IST

गोपेश्वर, 17 अक्टूबर (भाषा) उत्तराखंड के चमोली जिले में रविवार को एक कार के सड़क से नीचे अलकनंदा नदी के किनारे गिर जाने से उसमें सवार उत्तर प्रदेश के नोएडा के रहने वाले तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गए।

दुर्घटना चमोली शहर के पास ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शाम को घटी जब कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 300 मीटर नीचे नदी के किनारे जा गिरी।

गोपेश्वर थाने के उप निरीक्षक कुलदीप सिंह ने ‘भाषा’ को बताया कि कार में छह लोग सवार थे और बद्रीनाथ धाम के दर्शन कर लौट रहे थे। हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

सूचना मिलते ही पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के जवानों ने बचाव अभियान चलाया और घायलों को खाई से निकालकर गोपेश्वर जिला अस्पताल में भर्ती कराया जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मृतकों की पहचान नोएडा निवासी दीपक (27), अरविंद (26) और संदीप तंवर (31) के रूप में हुई है जबकि अक्षित चौहान, हरेंद्र और सुशील अवाना हादसे में घायल हुए हैं ।

भाषा सं दीप्ति दीप्ति वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)