कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में पिछले एक दिन में कोविड-19 से तीन-तीन मरीजों की मौत |

कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में पिछले एक दिन में कोविड-19 से तीन-तीन मरीजों की मौत

कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में पिछले एक दिन में कोविड-19 से तीन-तीन मरीजों की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : November 24, 2021/9:36 pm IST

बेंगलुरु/शिमला, 24 नवंबर (भाषा) दक्षिणी राज्य कर्नाटक और उत्तर में हिमाचल प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 से तीन-तीन मरीजों की मौत हो गई। कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले एक दिन में संक्रमण के 254 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 29,94,255 हो गए।

तीन और मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 38,185 पर पहुंच गई। राज्य में अब तक कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद 29,49,629 लोग ठीक हो चुके हैं। कर्नाटक में वर्तमान में 6,412 मरीज उपचाराधीन हैं।

इस बीच हिमाचल प्रदेश में बुधवार को संक्रमण के 116 नए मामले सामने आए तथा तीन और मरीजों की मौत हो गई।

इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 2,26,705 हो गए और मृतकों की संख्या 3,821 पर पहुंच गई। राज्य में अभी 931 मरीज उपचाराधीन हैं।

भाषा यश नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)