तेलंगाना में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में तीन लोगों की जान गयी

तेलंगाना में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में तीन लोगों की जान गयी

  •  
  • Publish Date - May 19, 2024 / 09:27 PM IST,
    Updated On - May 19, 2024 / 09:27 PM IST

हैदराबाद, 19 मई (भाषा) तेलंगाना के विकाराबाद जिले में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने (तड़ित) की अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि विकाराबाद जिले में यलाल मंडल के दो गांवों में वर्षा के दौरान ये घटनाएं घटीं।

उसने बताया कि खेत में दो लोगों की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गयी, जबकि पेड़ के नीचे खड़ा एक व्यक्ति एक अन्य घटना में अपनी जान गंवा बैठा।

पुलिस के अनुसार जिन लोगों की जान गयी है, वे 26 से 40 साल तक के थे।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के स्थानीय मौसम केंद्र ने अनुमान व्यक्त किया है कि रविवार को भद्राद्रि कोठागुडेम, खम्मम, नालगोंडा, सूर्यापेट, सिड्डीपेट, यदाद्रि भुवनगिरि, रंगारेड्डी, हैदराबाद, मेडचल मल्काजगिरि, विकाराबाद, मेडक, नागरकुरनुल और वनापार्थी जिलों में छिटपुट स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने, आकाशीय बिजली गिरने और आंधी चलने (30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने) की आशंका है।

भाषा

राजकुमार सुरेश

सुरेश