केरल की सभी लोकसभा सीटों पर सुबह 10.20 बजे तक 19.06 प्रतिशत मतदान हुआ

केरल की सभी लोकसभा सीटों पर सुबह 10.20 बजे तक 19.06 प्रतिशत मतदान हुआ

  •  
  • Publish Date - April 26, 2024 / 11:39 AM IST,
    Updated On - April 26, 2024 / 11:39 AM IST

(तस्वीर सहित)

तिरुवनंतपुरम, 26 अप्रैल (भाषा) केरल की सभी 20 लोकसभा सीट पर शुक्रवार को सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ और 10 बज कर 20 मिनट तक 19.06 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

केरल की सभी सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहा है।

राज्य के कुछ मतदान केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) खराब होने की सूचना मिली थी।

पथनमथिट्टा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस नेता एंटो एंटनी के मुताबिक कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब होने के कारण देर से मतदान शुरू हुआ, जिससे कई मतदाता अपने घर वापस चले गए। उन्होंने अधिकारियों से इन मतदान केंद्रों पर मतदान का समय बढ़ाने का आग्रह किया।

केरल की सभी सीट पर सुबह 9.20 बजे तक 12.26 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। इसके बाद सुबह 10 बजे और 10.20 बजे यह बढ़कर क्रमश: 16 प्रतिशत और फिर 19.06 प्रतिशत हो गया।

अट्टिंगल लोकसभा सीट पर सुबह दस बजकर 20 मिनट पर सबसे अधिक 20.55 प्रतिशत मतदान हुआ।

पलक्कड़ जिले के ओट्टापालम इलाके में मतदान करने के बाद एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत होने की खबर है।

खबरों के मुताबिक, मतदान केंद्र से बाहर आने के बाद वह बेहोश हो कर गिर पड़े और उन्हें तालुक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

भाषा प्रीति मनीषा

मनीषा