एयर इंडिया का सर्वर डाउन होने यात्रियों में रही अफरातफरी, घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट्स का समय किया गया परिवर्तित

एयर इंडिया का सर्वर डाउन होने यात्रियों में रही अफरातफरी, घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट्स का समय किया गया परिवर्तित

एयर इंडिया का सर्वर डाउन होने यात्रियों में रही अफरातफरी, घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट्स का समय किया गया परिवर्तित
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: April 27, 2019 6:33 am IST

नई दिल्ली । शनिवार को सुबह से एयर इंडिया फ्लाइट्स का सर्वर डाउन होने से पैंसेजर को काफी दिक्कतें हो रहीं हैं। हालांकि सर्वर को सुबह तकरीबन 9 बजे तक ठीक कर लिया गया था, जिसकी जानकारी एयर इंडिया के सीएमडी अश्विनी लोहानी ने दी। सर्वर ठीक हो जाने के बावजूद दिन की बाकी उड़ानें भी प्रभावित हो सकती हैं, जिनका नया शेड्यूल भी एयर इंडिया की तरफ से जारी कर दिया गया है। बता दें कि इसका असर अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर भी पड़ा। बता दें कि सर्वर डाउन होने की वजह से पैसेंजर के बोर्डिंग पास नहीं निकल पा रहे थे। जिसकी वजह से यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दिल्ली के अलावा रायपुर- भोपाल समेत देश भर के एयरपोर्ट में सर्वर डाउन होने की वजह से यात्रियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें- बीजेपी सांसद के चुनावी कार्यालय में विवाद, मीडिया प्रभारियों के बीच…

दरअसल एयरलाइंस की SITA सर्वर में गड़बड़ी आ गई थी। जिसकी वजह से यात्री पूरी रात से परेशान थे। फ्लाइट उड़ान नहीं भर पा रहीं थी इसलिए एयरपोर्ट पर भीड़ बढ़ते जा रही थी। जब यात्रियों ने हंगामा करना शुरु किया तब जाकर एयर इंडिया ने बयान जारी कर कहा था कि उनकी टेक्निकल टीम सर्वर त्रुटि खत्म करने की कोशिश कर रही है। इस समस्या के लिए एयर इंडिया ने खेद भी जताया है।

 ⁠


लेखक के बारे में