मंगलुरु, 13 अगस्त (भाषा) मंगलुरु में बुधवार को तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा करवाली उत्सव मैदान से प्रारंभ होकर राष्ट्रकवि मंजेश्वर गोविंद पाई चौराहा तक जाएगी।
दक्षिण कन्नड़ के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद बृजेश चौटा ने यात्रा का विवरण देते हुए बताया कि तिरंगा यात्रा बुधवार को अपराह्न 3:30 बजे प्रारंभ होगी।
उन्होंने लोगों से बड़ी संख्या में इसमें भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि मंगलवार को शहर के भुवनेन्द्र सभा भवन में स्वतंत्रता संग्राम पर एक प्रदर्शनी भी लगाई गयी।
सांसद ने बताया कि जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में चुने गए प्रतिनिधियों को 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान में हिस्सा लेने को कहा गया है।
भाषा इन्दु आशीष योगेश
आशीष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)