तृणमूल ने संदेशखालि से जुड़े वीडियो को अपने रुख की पुष्टि करार दिया, भाजपा ने फर्जी वीडियो बताया

तृणमूल ने संदेशखालि से जुड़े वीडियो को अपने रुख की पुष्टि करार दिया, भाजपा ने फर्जी वीडियो बताया

  •  
  • Publish Date - May 4, 2024 / 09:57 PM IST,
    Updated On - May 4, 2024 / 09:57 PM IST

कोलकाता, चार मई (भाषा) तृणमूल कांग्रेस नेता अभिषेक बनर्जी ने शनिवार को भाजपा पर संदेशखालि प्रकरण को अंजाम देने का आरोप लगाया और दावा किया कि एक वीडियो ने टीएमसी के इस रुख की पुष्टि की है कि घटनाओं के पीछे भाजपा का हाथ था।

उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखालि में तृणमूल नेताओं के खिलाफ यौन शोषण और जमीन हड़पने के आरोप सामने आए हैं।

बनर्जी ने यहां एक प्रेसवार्ता में कहा, ‘‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि वोट पाने के लिए बंगाल की राजनीति का स्तर इतना नीचे गिर जाएगा… हम पहले दिन से कह रहे हैं कि चुनाव से पहले बंगाल को बदनाम करने की कोशिश की गई।’’

इससे पहले दिन में तृणमूल कांग्रेस ने कथित वीडियो जारी किया, जिसमें संदेशखालि में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मंडल अध्यक्ष होने का दावा करने वाले गंगाधर कायल को यह कहते सुना जा सकता है कि पूरी साजिश के पीछे पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी का हाथ है।

हालांकि, ‘पीटीआई-भाषा’ तृणमूल कांग्रेस द्वारा साझा किए गए वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता।

वहीं, शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया कि इस वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है और कायल ने सीबीआई में शिकायत दर्ज कराई है कि यह एक छेड़छाड़ वाला और संपादित वीडियो है।

अभिषेक बनर्जी ने आरोप लगाया कि बंगाल में अनुच्छेद 355 लागू करने की जमीन तैयार करने के लिए भाजपा ने संदेशखालि में पूरी घटना की पटकथा लिखी।

उन्होंने कहा कि संदेशखालि में इस तरह के आरोपों से बंगाली महिलाओं के सम्मान से समझौता किया गया। तृणमूल नेता ने आरोप लगाया कि इसका उद्देश्य राज्य को बदनाम करना है।

बनर्जी ने मांग की कि संदेशखालि को लेकर बंगाल को ‘‘बदनाम’’ करने के लिए भाजपा का शीर्ष नेतृत्व 48 घंटे के भीतर माफी मांगे।

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि अपनी चुनावी रैलियों के दौरान कई बार संदेशखालि घटनाओं का उल्लेख करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब इस पर क्या कहेंगे।

तृणमूल के आरोपों का जवाब देते हुए भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा, ‘‘यह एक फर्जी और छेड़छाड़ किया गया वीडियो है। ऐसा लगता है कि टीएमसी को (चुनाव में) हार का एहसास हो गया है और वह ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। संदेशखालि की महिलाओं द्वारा सैकड़ों शिकायतें की गई हैं।’’

कायल ने सीबीआई को अपनी लिखित शिकायत में कहा है कि सामने आया वीडियो ‘विलियम्स’ नाम के किसी व्यक्ति के स्वामित्व वाले असत्यापित यूट्यूब चैनल से अपलोड किया गया था।

भाजपा के मंडल अध्यक्ष ने कहा, ‘‘यह देखा जा सकता है कि यह (वीडियो) मेरे चेहरे का उपयोग करके बनाया गया है और कृत्रिम मेधा(एआई) के जरिये इसे आवाज दी गई है ताकि यह बड़े पैमाने पर जनता को गुमराह किया जा सके।’’

भाषा शफीक माधव

माधव