तृणमूल ने राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष व भाजपा नेताओं के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई

तृणमूल ने राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष व भाजपा नेताओं के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई

  •  
  • Publish Date - May 12, 2024 / 07:09 PM IST,
    Updated On - May 12, 2024 / 07:09 PM IST

नयी दिल्ली, 12 मई (भाषा) तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने रविवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा और पियाली दास सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अन्य नेताओं के खिलाफ निर्वाचन आयोग (ईसी) में शिकायत दर्ज कराई। इस शिकायत में आरोप लगाया गया है कि उन्होंने राजनीतिक लाभ के लिए पश्चिम बंगाल स्थित संदेशखालि की निर्दोष महिलाओं का ‘‘शोषण करके आपराधिक साजिश’’ रची।

निर्वाचन आयोग को लिखे एक पत्र में टीएमसी ने कहा कि वह शर्मा और दास के खिलाफ ‘‘संदेशखलि की निर्दोष महिलाओं और सामान्य रूप से सभी मतदाताओं के साथ जालसाजी, ठगी, धोखाधड़ी, आपराधिक धमकी देने और आपराधिक साजिश रचने के गंभीर अपराध के लिए शिकायत दर्ज करा रही है।’’

टीएमसी ने कहा, ‘‘यह घटनाओं के एक अत्यंत दुखद मोड़ पर आपका तत्काल ध्यान आकर्षित करने के लिए है, जिसमें भाजपा नेताओं ने राष्ट्रीय महिला आयोग के सदस्यों के साथ मिलकर मतदाताओं के खिलाफ आपराधिक साजिश रची और इसलिए आपके तत्काल हस्तक्षेप की आवश्यकता है।’’

शिकायत में संदेशखालि की एक महिला के साक्षात्कार का जिक्र किया गया जिसे 10 मई को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा किया गया था।

शिकायत में कहा गया कि ‘‘इससे पता चलता है कि शर्मा और दास ने राजनीतिक लाभ के लिए संदेशखालि की निर्दोष महिलाओं का शोषण करके जालसाजी, धोखाधड़ी, ठगी, आपराधिक धमकी और आपराधिक साजिश के गंभीर अपराध किए हैं। आपके संदर्भ और इस शिकायत के समर्थन में उक्त साक्षात्कार को प्रदर्शित करने वाला एक लिंक यहां प्रदान किया गया है।’’

टीएमसी ने कहा कि साक्षात्कार के दौरान, संदेशखालि की एक महिला ने आरोप लगाया कि शर्मा और दास ने धमकी देकर उसे बिना उद्देश्य जाने एक कोरे कागज पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया।

इसमें कहा गया, ‘‘बाद में जब पुलिस ने उसे नोटिस जारी किया तो उसे पता चला कि उसे एक बलात्कार के मामले में वास्तविक शिकायतकर्ता बनाया गया है। उसे एहसास हुआ कि उसके हस्ताक्षर का इस्तेमाल उसकी सहमति के बिना बलात्कार की झूठी शिकायत दर्ज करने के लिए किया गया था।’’

टीएमसी ने शिकायत में कहा कि झूठी शिकायत दर्ज करने के लिए दबाव डालकर कोरे कागज पर हस्ताक्षर प्राप्त करने का कृत्य न केवल कानून और सत्ता का दुरुपयोग है, बल्कि जालसाजी, धोखाधड़ी, ठगी, आपराधिक धमकी और आपराधिक साजिश जैसे अपराधों की श्रेणी में भी आता है।

इसमें कहा गया है कि राजनीतिक लाभ के लिए महिलाओं का शोषण एक निंदनीय कृत्य है जो उनके अधिकारों और गरिमा को कमजोर करता है।

भाषा

संतोष अविनाश

अविनाश

अविनाश