तृणमूल महासचिव ने प्रह्लाद जोशी की कथित तस्वीर साझा कर 'माफिया-मंत्री' गठजोड़ पर उंगली उठाई |

तृणमूल महासचिव ने प्रह्लाद जोशी की कथित तस्वीर साझा कर ‘माफिया-मंत्री’ गठजोड़ पर उंगली उठाई

तृणमूल महासचिव ने प्रह्लाद जोशी की कथित तस्वीर साझा कर 'माफिया-मंत्री' गठजोड़ पर उंगली उठाई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : November 25, 2022/8:26 pm IST

कोलकाता, 25 नवंबर (भाषा) तृणमूल कांग्रेस महासचिव अभिषेक बनर्जी ने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी की एक कथित ‘कोयला माफिया’ के साथ कथित तस्वीर ट्विटर पर डाली तथा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) एवं केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) पर इस मुद्दे से आंखें फेर लेने का आरोप लगाया।

उन्होंने दावा किया कि जांच एजेंसियां ‘सुविधाजनक ढंग से माफिया-मंत्री गठजोड़ की अनदेखी’ कर रही हैं।

भाजपा ने कहा है कि ये आरोप ‘बेबुनियाद हैं। पीटीआई-भाषा ट्वीट में संलग्न की गयी तस्वीरों की प्रामाणिकता की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करती है।

बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘‘ मुझे ताज्जुब होता है कि मंत्री प्रह्लाद जोशी कोयला माफिया जयदेब खान के साथ क्या कर रहे हैं? क्या वह भाजपा की जेब भरने के तौर -तरीकों पर चर्चा कर रहे हैं या राष्ट्र के संसाधनों का गबन करने पर उन्हें बधाई दे रहे हैं। ईडी और सीबीआई निदेशकों ने माफिया मंत्री गठजोड़ की सुविधाजनक ढंग से अनदेखी की है।’’

राज्य सरकार में मंत्री बाबुल सुप्रियो समेत मंत्रियों व तृणमूल के अन्य नेताओं ने बनर्जी का साथ देते हुए यह विषय उठाया।

बनर्जी के आरोप पर भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने कहा कि कोयला तस्करी की जांच चल रही है तथा ‘तृणमूल नेताओं की संलिप्तता पहले ही स्थापित हो चुकी है।’ उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ‘बेबुनियाद’ आरोप लगाकर एक केंद्रीय मंत्री को बदनाम करने की कोशिश कर रही है।

भाषा राजकुमार पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers