ईंधन पर वैट कम करें टीएमसी सरकार: बंगाल भाजपा प्रमुख |

ईंधन पर वैट कम करें टीएमसी सरकार: बंगाल भाजपा प्रमुख

ईंधन पर वैट कम करें टीएमसी सरकार: बंगाल भाजपा प्रमुख

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : December 5, 2021/1:16 am IST

कोलकाता, चार दिसंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल ईकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार को पेट्रोल और डीजल पर लगाए जाने वाले मूल्य वर्धित कर (वैट) को तुरंत कम कर देना चाहिए जैसा कि कई राज्यों ने किया है।

बांकुड़ा जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए मजूमदार ने कहा कि टीएमसी सरकार की ‘‘दिलचस्पी शराब की कीमतों को कम करके केवल शराबियों को राहत देने में हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कुछ राज्यों में सरकार ने ईंधन की कीमत 12 रुपये तक कम कर दी है। कांग्रेस शासित कई राज्यों ने भी वैट कम कर दिया हैं लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार इस मामले पर चुप है और आम आदमी को कोई राहत नहीं दे रही है।’’

भाषा गोला अमित

अमित

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)