लॉटरी में एक करोड़ रुपये का इनाम जीतने पर टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल से सीबीआई ने पूछताछ की

लॉटरी में एक करोड़ रुपये का इनाम जीतने पर टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल से सीबीआई ने पूछताछ की

लॉटरी में एक करोड़ रुपये का इनाम जीतने पर टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल से सीबीआई ने पूछताछ की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 pm IST
Published Date: November 5, 2022 7:18 pm IST

आसनसोल, पांच नवंबर (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस के नेता अनुब्रत मंडल के लॉटरी में एक करोड़ रुपये जीतने के सिलसिले में शनिवार को उनसे पूछताछ की। सीबीआई के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी के मुताबिक, सीबीआई के अधिकारियों ने आसनसोल के विशेष कारागार में अनुब्रत मंडल से पूछताछ की। सीबीआई ने मवेशी तस्करी के मामले में मंडल को अगस्त में गिरफ्तार किया था।

सीबीआई अधिकारी ने कहा, ‘‘हम मंडल से पूछताछ करने के लिए वहां गए थे। हम उनके जवाब का मिलान उस लॉटरी टिकट विक्रेता द्वारा दिए गए बयान से कर रहे हैं, जिससे हमने शुक्रवार को पूछताछ की थी।’’

 ⁠

उन्होंने कहा कि मंडल से सवाल किया गया कि उन्होंने लॉटरी में जीती रकम कहां और कैसे खर्च की।

जांचकर्ताओं को संदेह है कि मवेशी तस्करी से अवैध रूप से संचित की गई धन राशि को लॉटरी के धंधे के जरिए खपाया गया।

सूत्रों ने कहा कि इस साल की शुरुआत में अनुब्रत मंडल ने जिस लॉटरी टिकट के जरिये एक करोड़ रुपये जीते थे, वह टिकट कथित तौर पर उनके एक अंगरक्षक ने उनकी ओर से खरीदा था।

भाषा रवि कांत सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में