महामारी के दौरान पीपीई किट की खरीदारी में अनियमितताओं में शामिल थी टीएमसी : शुभेंदू अधिकारी
महामारी के दौरान पीपीई किट की खरीदारी में अनियमितताओं में शामिल थी टीएमसी : शुभेंदू अधिकारी
कोलकाता, चार नवंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता शुभेंदू अधिकारी ने शनिवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार कोविड-19 महामारी के दौरान ‘पीपीई’ किट की खरीदारी में हुए करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार में शामिल थी।
अधिकारी ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए दावा किया कि वह इस “स्वास्थ्य घोटाले” के “सभी विवरण” एकत्र कर रहे हैं और जल्द ही सच्चाई उजागर करेंगे। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अधिकारी ने कहा, “हम तृणमूल कांग्रेस में हुए सभी घोटालों का खुलासा करेंगे और अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाएंगे।”
भाषा जोहेब पारुल
पारुल

Facebook



