Today Breaking News And Live Update 7th Dec. 2025/Image Credit: IBC 24
Today Breaking News And Live Update 7th Dec. 2025: पणजी: गोवा के अरपोरा इलाके में स्थित एक रेस्टोरेंट-कम-नाइट क्लब में आधी रात ब्लास्ट होने से बड़ा हादसा हो गया। कुछ सेकंड में आग ऐसी भड़की कि लोगों को बाहर निकलने तक का वक्त नहीं मिला। भीषण आग ने पूरे इलाके को दहला दिया। हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 20 की जान दम घुटने से गई, जबकि तीन लोग जिंदा जल गए। विधायक माइकल लोबो ने हादसे को बेहद दर्दनाक बताया है और क्लबों के सेफ्टी ऑडिट की मांग की है।
पणजी: उत्तरी गोवा में शनिवार देर रात एक नाइट क्लब में सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग ने 23 लोगों की जान ले ली।
हादसा राजधानी पणजी से लगभग 25 किलोमीटर दूर अरपोरा के बिर्च बाय रोमियो लेन क्षेत्र में आधी रात के बाद हुआ।
पुलिस ने पुष्टि की कि आग इतनी तेज थी कि अधिकांश लोग बाहर निकल… pic.twitter.com/bafVJtQjYl
— IBC24 News (@IBC24News) December 7, 2025